मोदी यहां कल दोपहर पहुंचेंगे और 10 डाउनिंग स्टरीट में कमरन के साथ वार्ता के बाद विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. हाउसेज ऑफ पार्लियमेंट और लंदन के व्यावसायिक केंद्र के गिल्डहॉल में आख्यान के बाद पार्लियमेंट स्क्वायर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देंगे.
मोदी की कैमरन के साथ वार्ता ब्रिटिश प्रधानमंत्री के बकिंघशायर के ग्रामीण आवास ‘चेकर्स' पर होगी. शुक्रवार को मोदी सीईओ के साथ गोल मेज बातचीत के लिए लंदन लौट आएंगे. इस वार्ता में रोल्स रॉयस और वोडाफोन सहित ब्रिटिश की मुख्य कंपनियों के प्रतिनिधियों के शिरकत करने की उम्मीद है.
उनकी यात्रा में रेड एरोज रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) की एयरोबैटिक टीम की ओर से विशेष तिरंगा फ्लाइपास्ट के आयोजन की उम्मीद है जो शुक्रवार को प्रधानमंत्री के महारानी एलीजाबेथ द्वितीय के साथ दोपहर के भोज पर बैठने से पहले होगा. इससे पहले वह उत्तर लंदन के वेम्बले स्टेडियम में प्रवासी भारतीय द्वारा किए जाने वाले स्वागत समारोह में जाएंगे.
मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी.
इन 534 दिनों में से (11 नवंबर तक) अब तक कुल 29 विदेश यात्राएं कर चुके हैं. वो 27 देशों में गए और उन्होंने कुल 69 दिन विदेश में बिताए.
अगर ब्रिटेन की इस यात्रा को भी शामिल कर लिया जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 विदेश यात्राएं हो जाएंगी और विदेशी दौरों के 72 दिन हो जाएंगे.
मोदी 12 से 14 नवंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे बर्मिंघम मेंप्रवासी भारतीयों से मिलेंगे.
0 comments:
Post a Comment