....

स्नैपडील पर मैगी की 60,000 वेल्कम किट्स पांच मिनट में बिके

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील पर मैगी की 60,000 वेल्कम किट्स की मात्र पांच मिनट में बिक गईं। इससे पहले स्नैपडील ने इसी सप्ताह घोषणा की थी कि वह नेस्ले के मैगी नूडल्स की बिक्री एक विशिष्ट फ्लैश सेल माडल के जरिए करेगी। नूडल्स ब्रैंड की करीब पांच माह बाद वापसी हो रही है।
     
नेस्ले के लोकप्रिय 2 मिनट इंस्टैंट नूडल्स ब्रैंड मैगी की बिक्री पर उसमें सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक पाए जाने के बाद प्रतिबंध लगा दिया गया था। मैगी की वेल्कम किट (12 पैकेज मैगी, 2016 का मैगी कलेंडर, मैगी फ्रिंज मैग्नेट, मैगी पोस्टकार्ड और वेल्कम बैक का पत्र) के लिए पंजीकरण 9 नवंबर को शुरू हुआ था, लेकिन इसकी स्नैपडील पर बिक्री गुरुवार से शुरू हुई।
   
स्नैपडील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (भागीदारी एवं रणनीतिक पहल) टोनी नवीन ने कहा, स्नैपडील ने मैगी वेल्कम किट के पहले 60,000 के बैच की बिक्री मात्र पांच मिनट में कर ली। भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय ब्रैंडों में से एक का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। देशभर से उपभोक्ताओं ने इसको लेकर काफी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया दिखाई। 
    
फ्लैश सेल एक ई-कॉमर्स कारोबार मॉडल है जिसमें कोई वेबसाइट सीमित अवधि के लिए किसी एक उत्पाद की पेशकश करती है। संभावित ग्राहकों को इसके लिए पहले से पंजीकरण कराना होता है। मैगी वेल्कम किट्स के नए बैच की बिक्री 16 नवंबर को की जाएगी। 
   
बंबई हाईकोर्ट ने अगस्त में मैगी से प्रतिबंध हटाते हुए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तीन प्रयोगशालाओं में इस ब्रैंड का नए सिरे से परीक्षण कराने का निर्देश दिया था।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment