....

सस्ती मूल्य दाल विक्रय के काउंटरों पर उमड़ पड़ी ग्राहकों की भीड़

यहां सस्ती दाल बिकने की खबर सुनते ही उमड़ पड़ी ग्राहकों की भीड़
ग्वालियर में जिला प्रशासन की पहल पर सस्ती तुअर दाल बेचने के लिए काउंटर शुरू किए गए हैं. यहां 135 रुपए किलो के भाव से दाल बेची जा रही है. जिसे खरीदने ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.
अपर कलेक्टर शिवराज वर्मा ने कहा कि, सस्ती मूल्य दाल विक्रय के काउंटरों से हर परिवार को 135 रुपए किलों के हिसाब से दाल मिलेगी. वहीं, प्रति परिवार एक बार में केवल 2 किलो दाल ही दी जाएगी. उन्होंने रियायत देने हुए कहा कि राशन कार्ड न होने पर भी इस काउंटर से सस्ती दरों पर दाल दी जाएगी.
दरसअल, ग्वालियर में व्यापारियों के संगठन सामुहिक रूप से स्टॉल लगाकर 185 के बजाए 135 रुपए किलो तुअर दाल बेच रहे हैं. इसको लेकर बाजार भाव से करीब 50 रुपए किलो सस्ती दाल खरीदने के लिए ग्राहकों की कतारें लग गईं.
उल्लेखनीय है कि देश-प्रदेश के बाजारों में दालों के भाव बढ़ने से आम आदमी की थाली से तुअर दाल लगभग गायब ही हो गई थी. जिसके बाद से प्रदेश सरकार दालों के भाव करवाने के लिए तरह-तरह के जतन करने में जुटी थी.
यही वजह रही कि शनिवार को शहर में व्यापारियों ने स्टॉल लगाकर 135 रुपए किलो कीमत पर तुअर दाल बेची. जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों की भारी-भीड़ उमड़ पड़ी.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में दाल व्यापार नियंत्रण आदेश लागू कर दिया है. जिसके तहत एक स्टॉक लिमिट निर्धारित कर दी गई है. वहीं, अगर जहां दाल जमाखोरी की शिकायतें मिल रहीं हैं, वहां भी ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर दाल जब्त की जा रही है.
इसके चलते खाद्य आपूर्ति मंत्री विजय शाह ने दाल व्यपारियों की बैठक ली थी. जिसमें दालों का स्टॉक बाजार में निकालने की समझाइश दी गई थी. इसी असर के चलते जल्द ही दालों के भावों को कम करने के लिए व्यापारी तैयार हो गए हैं.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment