चंडीगढ़: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'जुदाई' में डबल रोल कर
सुर्खियां बटोरने वाली और 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' की बुआ उपासना सिंह पंजाब
के होशियारपुर से ताल्लुक रखती हैं। बचपन और कॉलेज के टाइम की कुछ तस्वीरों को विशेष तौर पर
शेयर किया और ये ऐसी तस्वीरें हैं जो आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी।
पंजाब विश्वविद्यालय से ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर डिग्री लेने वाली उपासना कहती हैं कि जब वे मात्र 7 वर्ष की थीं, तब स्कूल की ओर से दूरदर्शन पर प्रोग्राम देती थी। 12-13 वर्ष की उम्र में अपनी लंबी काठी होने से हीरोइन का रोल भी स्टेज व अन्य कार्यक्रमों में करने लगी।
उपासना सिंह ने बताया कि उन्हें बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का शौक था। इसलिए वह स्कूल और कॉलेज के हर प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर होती थीं। हालांकि, पड़ोसी और रिश्तेदार एक्टिंग करने पर मेरा मजाक उड़ाते थे, लेकिन मां संतोष और बड़ी बहन निरूपमा ने हमेशा मेरा साथ दिया। गौरतलब है कि उपासना को राजस्थानी भाषा की सर्वाधिक सफल फिल्म 'बाई चाली सासरिया' से पहचान मिली और यह उनकी डेब्यू फिल्म भी थी। इसके बाद वह नहीं रुकी और अब तो उन्हें लोग लेडी रॉबिनहुड व एक्शन लेडी अमिताभ बच्चन के नाम से भी पुकारने लगे हैं।
0 comments:
Post a Comment