....

बर्थडे पर बोले शाहरुख-देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा ,लौटा सकता हूं अवॉर्ड

 दिल्ली/मुंबई. सोमवार को 50वां बर्थडे मना रहे एक्टर शाहरुख खान ने भी देश के माहौल को लेकर चिंता जाहिर की है। एक चैनल के टाउनहॉल प्राेग्राम में सवाल-जवाब के दौरान शाहरुख ने कहा, ''देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है। अगर मुझे कहा जाता है कि तो एक सिम्बॉलिक गेस्चर के तहत मैं भी अवॉर्ड लौटा सकता हूं। देश में तेजी से कट्टरता बढ़ी है।''

  अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, शाहरुख अपने बर्थडे पर इंडिया टुडे के राजदीप सरदेसाई के साथ चैनल और ट्विटर पर टाउनहॉल कर रहे हैं।
 इसी दौरान शाहरुख ने कहा, ''भारत में कोई देशभक्‍त सेक्युलरिज्म के खिलाफ जाकर सबसे बड़ी गलती करता है।''
 शाहरुख ने कहा- हां, सिम्बॉलिक गेस्चर के तौर पर मैं भी (अवॉर्ड) लौटा दूंगा। मुझे भी लगता है कि इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है।
 उनसे भारत में बतौर मुस्लिम उनकी जिंदगी पर सवाल पूछा गया। इस पर शाहरुख ने कहा- कोई भी मेरी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकता। कोई ऐसी हिम्मत नहीं कर सकता।
 शाहरुख ने कहा कि एक स्टार होने के नाते सभी नैतिक मुद्दों पर स्टैंड नहीं ले सकता। उन्होंने कहा, ''हम फ्रीडम ऑफ स्पीच की बात कर सकते हैं। लेकिन लोग मेरे घर के बाहर आ जाएंगे और पत्थर फेंकेंगे। अगर मैं कोई स्टैंड लेता हूं तो मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा।''
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment