भोपाल। मध्य प्रदेश की पशुपालन मंत्री कुसुम मेहदले द्वारा
पन्ना में एक बच्चे को लात मारने का मामला राजनीतिक तूल पकड़ गया है।
सोमवार को प्रदेश युवक कांग्रेस ने पुतला दहन किया, तो आम आदमी पार्टी ने
इस मामले में मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है।
सोमवार को बोर्ड आफिस चौराहे पर प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कुसुम मेहदेले के इस्तीफे की मांग को को प्रदर्शन किया। इस दौरान पुतला भी जलाया गया।
कुणाल चौधरी ने कहा कि, सत्ता के नशे में चूर मंत्री ने भगवान रूपी
बच्चे को लात मारी है। एक ओर सरकार प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख
रुपए देने की बात करती है, तो दूसरी ओर एक रुपए मांगने पर बच्चे को लात
मारी जा रही है।
युवक कांग्रेस नेता ने कुसुम मेहदेले के इस्तीफे की मांग की है। चौधरी
ने कहा कि, जब तक मेहदेले अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देतीं, तब तक आंदोलन
होता रहेगा।
इसी मामले में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को मानवाधिकार आयोग में शिकायत की
है। आप के प्रदेश सचिव अक्षय हुंका ने मंत्री के इस कृत्य की निंदा करते
हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।
इस मामले में कांग्रेस ने केन्द्रीय बाल आयोग में शिकायत दर्ज कराई
है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने सुश्री मेहदेले के
बच्चे से दुर्व्यवहार का शर्मनाक बताया।
वहीं सुश्री मेहदेले ने अपनी सफाई में कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई
है। उन्होंने कहा कि वे मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पन्ना आई थीं।
बस स्टेशन पर सफाई कार्यक्रम के बाद वे पुलिस लाइन एक कार्यक्रम में शामिल
होने के लिए जा रही थीं, तभी 16 वर्षीय किशोर उनके पैरों में गिर गया। वे
उससे बच कर निकल गईं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से भी इस मामले को
लेकर उनकी दूरभाष पर चर्चा हुई है।
0 comments:
Post a Comment