जम्मू। उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल की बस पर हमला करने वाले आतंकियों के दो और सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और एनआईए की टीमों ने कुलगाम में छापा मारकर खुर्शीद और फैयाज उर्फ फैयाज वेल्डर को गिरफ्तार किया है।
हालांकि आतंकियों का ट्रक ड्राइवर फैयाज उर्फ सेठा अभी भी फरार है। आतंकी हमले में अब तक पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद याकूब सहित 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इन आरोपियों को एनआईए कोर्ट में पेश करने की तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के रिमांड की मांग न्यायालय से की जाएगी। माना जा रहा है कि रिमांड के बाद इन आरोपियों से और जानकारियां भी सामने आएंगी।
हमले से पहले जिस ट्रक में पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद याकूब और नोमान को उधमपुर लाया गया था, उसे एस्कॉर्ट करने वाली मारुति-800 कार को खुर्शीद अहमद चला रहा था।
खुर्शीद आतंकियों के ट्रक ड्राइवर फैयाज सेठा के लगातार संपर्क में था और उन्हें रास्ते में सुरक्षा की पल-पल की जानकारी दे रहा था जबकि गिरफ्तार फैयाज वेल्डर के घर में आतंकी हमले की पूरी योजना तैयार की गई थी। हमले से पहले पाकिस्तानी आतंकी उसके घर में ठहरे थे।
0 comments:
Post a Comment