पेरिस : फ्रांस की राजधानी पेरिस में सिलसिलेवार धमाकों को अंजाम देने के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार शाम को फ्रांस को चेतावनी देते हुए एक और वीडियो जारी किया है।
शनिवार को इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो में आतंकी संगठन ने सीरिया में लड़ाके भेजने पर फ्रांस में हमले करने की चेतावनी दी है। समूह की विदेश मीडिया इकाई अल हयात मीडिया सेंटर की ओर से जारी वीडियो में एक दाढ़ी वाले अरबी भाषी शख्स ने कहा, 'जब तक तुम हम पर बमबारी जारी रखोगे हम तुम्हें शांति से नहीं जीने देंगे। तुम्हें बाजार में चलने पर भी डर लगेगा।'
शुक्रवार शाम पेरिस में कंसर्ट, रेस्त्रां और स्टेडियम के आसपास हुए धमाकों में करीब 127 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये। राष्ट्रपति ओलांदे ने इस हमले को अभूतपूर्व करार दिया।
0 comments:
Post a Comment