बेंगलुरू। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी के कमाल के कारण दक्षिण अफ्रीका को 214 रन पर आउट करने के बाद भारत ने शनिवार को अपनी पहली पारी में ही अच्छी शुरुआत करके दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पहले दिन से अपना पलड़ा भारी कर दिया है।
भारत ने प्रथम दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 80 रन बनाए हैं और वह अब दक्षिण अफ्रीका से केवल 134 रन पीछे रहे है। और स्टंप्स के समय शिखर धवन 45 और जीवनदान पाने वाले मुरली विजय 28 रन पर खेल रहे थे।
इससे पहले अश्विन (70 रन देकर चार विकेट) और जडेजा (50 रन देकर चार विकेट) ने फिर से अच्छी गेंदबाजी की किंतु दक्षिण अफ्रिका के अधिंकाश बल्लेबाजों ने अपनी गलतियों से विकेट हारे है। केवल एबी डिविलियर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की किंतु वह भी अपने 100वें टेस्ट मैच में सैन्चुरी बनाने से चूक गये। उन्होंने 105 गेंदों पर 85 रन बनाये जिसमें 11 चौके और एक छक्का सम्मिलित है।
प्रथम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले धवन ने तीसरे ओवर में अपना खाता खोला और फिर मोर्ने मोर्कल पर चौका लगाकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाया है। और जल्द ही दर्शकों को धवन का सही चेहरा देखने को मिला और उन्होंने कैगिसो रबादा और काइल एबोट की गेंदें भी सीमा रेखा के पार पहुंचाई। धवन ने अब अपनी 62 गेंद की पारी में सात चौके जड़े हैं।
वहीं दूसरे सिरे पर किस्मत के धनी रहे धवन 21 रन बनाये थे तब मोर्कल की गेंद पर पुल करने के प्रयास में उन्होंने स्क्वायर लेग पर गेंद हवा में उछाल दी किंतु इमरान ताहिर ने हाथ में आया आसान कैच छोड़ दिया। और इससे पहले हाशिम अमला एंड कंपनी को पिच से मिल रहे टर्न के बजाय शॉट के गलत चयन के कारण परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि डिविलियर्स ने अपने साथियों को दिखाया कि उपमहाद्वीप की पिच पर कैसे बल्लेबाजी की जाती है।
0 comments:
Post a Comment