इंदौर. एक
तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में नीतीश के तांत्रिक से मिलने
पर चुटकी ले रहे हैं, जंतर-मंतर, जादू-टोने पर तंज कस रहे हैं। वहीं
दूसरी ओर इंदौर में जाने-माने ज्योतिषी बेजान दारूवाला ने दावा किया है कि
मोदी को ज्योतिष में गहरा विश्वास है।
उन्होंने एक तस्वीर भी जारी की जिसमें वे मोदी का हाथ देख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मैं 2012 में उनका हाथ पढ़ चुका हूं। तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मैंने तब उनसे कहा था कि वे राष्ट्र के मुखिया बनेंगे। उनके हाथ में सभी ग्रहों के जो पर्वत हैं वे अति प्रबल हैं। वे हर मुसीबत में पर्वत की तरह अडिग रहेंगे।
वे राजनीति में न होते तो आर्मी कमांडर बनते या फिर सर्जन बनते।
वहीं, बिहार में एक जनसभा में मोदी ने कहा, ‘जिनके पास जनमत नहीं है, वे
जंतर-मंतर के पास ही जाएंगे। नीतीशजी, जंतर-मंतर, जादू-टोना से देश नहीं
चलता और न ही विकास होता है।’
0 comments:
Post a Comment