....

चाइना ओपन : साइना क्वार्टर फाइनल में पहुंची , सिंधु बाहर

फुझोउ (चीन)। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल गुरुवार को यहां जारी चीन ओपन के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, लेकिन एक अन्य भारतीय स्टार पीवी सिंधु को हार मिली है। शीर्ष वरीय सायना ने दूसरे दौर के मुकाबले में मलेशिया की जिंग यी ती को 21-10, 19-21, 21-19 से हराया। यह मैच 55 मिनट चला।

इन दोनों के बीच यह तीसरी भिडंत थी। तीनों बार सायना विजयी रही हैं। क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना नोजोमी ओकुहारा से होगा। सायना और ओकुहारा के बीच अब तक तीन बार भिडंत हुई है और तीनों मौकों पर सायना विजयी रही हैं। सिंधु को चीन की शिजियान वांग ने हराया। वांग ने सिंधु को एक घंटे 28 मिनट में 18-21, 21-18, 21-16 से पराजित किया। 

इन दोनों के बीच यह आठवीं भिडंत थी। 4-4 बार दोनों विजयी रही हैं। पुरूष एकल वर्ग में हालांकि भारत को गत चैम्पियन श्रीकांत के रूप में बडा झटका लगा। पांचवें वरीय श्रीकांत को पहले दौर के मुकाबले में हांगकांग के हु युन ने 38 मिनट में 21-12, 21-18 से हरा दिया। अजय जयराम भी नंबर वन चीन के चेन लोंग के आगे बिल्कुल नहीं टिक पाए और पहले दौर का मुकाबला 12-21, 11-21 से हार गए। 

पुरूष एकल वर्ग में भारत को तीसरी असफलता एचएस प्रणय के रूप में मिली। प्रणय ने चीन के अपने प्रतिद्वंद्वी गुओ काई को बेहद कठिन चुनौती दी और उन्हें एक घंटा चार मिनट तक संघर्ष करने के लिए मजबूर किया। हालांकि प्रणय का संघर्ष तीन गेमों में समाप्त हुआ और उन्हें 14-21, 21-17, 19-21 से हार झेलनी पडी।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment