....

वार्न के वारियर्स सचिन के ब्लास्टर्स पर फिर भारी पड़े

ह्यूस्टन : कुमार संगकारा की धमाकेदार पारी से शेन वार्न वारियर्स ने आज (गुरुवार) ह्यूस्टन में सचिन तेंदुलकर ब्लास्टर्स को 57 रन से हराकर तीन मैचों की क्रिकेट ऑल स्टार्स सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। तेंदुलकर का विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देने का फैसला गलत साबित हुआ। वारियर्स ने संगकारा (30 गेंद पर 70 रन), जैक कैलिस ( 23 गेंद पर 45 रन) और रिकी पोंटिंग (16 गेंद पर 41 रन) की तूफानी पारियों से 20 ओवरों में पांच विकेट पर 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इसके बाद तेंदुलकर (20 गेंद पर 33 रन), वीरेंद्र सहवाग (आठ गेंद पर 16 रन), शॉन पोलाक (22 गेंद पर 55 रन) ब्रायन लारा (21 गेंद पर 19 रन) और सौरव गांगुली (12 गेंद पर 12 रन) ने मिनट मेड पार्क में अपनी संक्षिप्त पारियों के दौरान दर्शकों को रोमांचित किया लेकिन आमतौर पर बेसबाल के लिये उपयोग किये जाने वाले इस मैदान पर आखिर में ब्लास्टर्स की टीम आठ ओवर में 208 रन ही बना पायी। 
अब ये दिग्गज खिलाड़ी लॉस एंजिल्स जाएंगे जहां शनिवार को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। पहला मैच सात नवंबर को न्यूयार्क में खेला गया था जिसे वार्न की टीम ने आसानी से जीता था। मैचों के परिणाम हालांकि ज्यादा मायने नहीं रखते क्योंकि ये केवल प्रदर्शनी मैच हैं लेकिन दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली और खिलाड़ियों ने आखिर तक हार नहीं मानी।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment