....

हम दुनिया की मेहरबानी नहीं, बराबरी चाहते हैं: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लंदन के वेंबले स्टेडियम में कहा कि हम दुनिया की मेहरबानी नहीं, बराबरी चाहते हैं। पीएम ने कहा कि अपनी सरकार के18 महीने के अनुभव से कह सकता हूं कि भारत विकास के जिस रास्ते पर चल रहा है उसका फल शीघ्र ही देखने को मिलेगा। स्टेडियम में मोदी का भाषण सुनने के लिए करीब 60 हजार लोग मौजूद थे। मोदी ने कहा कि आज विश्व भारत की शक्ति को पहचानता है और अब दुनिया में भारत का स्थान औरों के साथ बराबरी का होना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि हम दुनिया से अब मेहरबानी नहीं चाहते। अगर हम चाहते हैं तो बराबरी चाहते हैं। मैं 18 महीनों के अनुभव से कह सकता हूँ कि आज भारत के साथ जो भी बात करता है वो बराबरी से बात करता है। जो जुड़ना चाहता है वो विन-विन फॉर्मूला के साथ। यानि संबंध ऐसे हों कि दोनों का फायादा हो। आगे बढ़ना चाहता है तो कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना है। मैं इसे आने वाले भविष्य के शुभ संकेत के रूप में देखता हूं। गांधी का मार्ग अहम: गांधी का अहिंसा मंत्र कई समस्याओं के हल का सबसे बड़ा साधन हो सकता है।

 गांधी के मार्ग पर चलकर विश्व को ग्लोबल वार्मिंग से बचाया सकता है तो आतंकवाद से भी मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंन कहा कि भारत ने जो गति पकड़ी है जो दिशा पकड़ी है उस दिशा से हम जल्द उसके फल भी देखने शुरू करेंगे। ब्रिटेन में भारतीय पीएम होगा: वेंबले में जुटी भीड़ को देख ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन कहा कि ब्रिटिश भारतीयों ने हमेशा सद्भाव को बढ़ाया है। वो दिन दूर नहीं जब 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में बैठेगा। डेविड कैमरन ने जमकर सराहा: लंदन के वेंबले स्टेडियम में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। कैमरन ने कहा कि मोदी ने लोकसभा चुनाव में नारा दिया था कि ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’। मैं कहता हूं कि भारत के अच्छे दिन जरूर आएंगे। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment