....

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया स्मार्टफोन कैनवस ब्लेज 4जी+

नई दिल्ली। देश की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स इंडिया ने भारतीय बाजार में कैनवस ब्लेज 4जी+ हैंडसेट को उतारा है। फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन इस फोन को माइक्रोमैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
यह स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज 4जी हैंडसेट का अपग्रेड वर्जन है। इसमें 4जी का अनुभव पहले से कही बेहतर होने की बात कही जा रही है। हालांकि इसके मुल्य के बारे में कंपनी ने अभी कोई सूचना नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 5,000 रुपए के लगभग हो सकती है।
माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज 4जी+ के फीचर्स
माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज 4जी+ को कैट 4 एलटीई सपोर्ट के साथ लांच किया गया है जहां यह 150 एमबीपीएस की गति से डाटा ट्रांसफर कर सकता है। माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज 4जी+ को दोहरी सिम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। दूसरी ओर फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट भी है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment