....

तमिलनाडु में बारिश का कहर, 55 लोगो की मौत

चेन्‍नई । तमिलनाडु में वर्षाजनित घटना के कारण सात और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। उत्तर-पूर्वी मानसून की समस्या के कारण राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण रेल और सड़क सेवा पूरी तरह बाधित हो गया है। सेंट थॉमस माउंट और वेलाचेरी समेत दक्षिण चेन्नई के  कई  क्षेत्रों में काफी जलभराव है जिसके कारण रेलवे पुल पानी में डूब गए हैं। चेन्नई, वेल्लोर, तिरूवल्लूर और कांचीपुरम समेत उत्तरी क्षेत्रो जिलों में स्कूल और कॉलेज ठप रहे। पटरियों पर पानी भर जाने के कारण चेन्नई से रवाना होने वाली रेलगाड़ियों की सेवा भी प्रभावित हुई।
तमिलनाडु, चेन्‍नई, भारी बारिश, उत्तर-पूर्वी मानसून, मुख्यमंत्री जे जयललिता अन्ना सलाई, पूनमल्ली हाई रोड और जीएसटी रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर जलभराव हो जाने से यातायात परिचालन बाधित हो गया। मदुरांतकम ईरी की तरह तिरूवल्लूर और कांचीपुरम की कई झीलों में बहुत मात्रा में जल आ गया है। इसके अलावा चेन्नई-रेड हिल्स, चोलावरम, चेंबरमबक्कम और पूंदी में पेयजल की आपूर्ति करने वाले जलाशयों में भी जलस्तर बढ़ गया है।
तमिलनाडु, चेन्‍नई, भारी बारिश, उत्तर-पूर्वी मानसून, मुख्यमंत्री जे जयललिता मुख्यमंत्री जे जयललिता ने पीड़ितों की मौत पर दुख जताया और उनके परिवारों को चार-चार लाख रुपए की मदद आपदा राहत कोष से देने की ऐलान की है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment