पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर पंजाब का माहौल ख़राब करने के आरोप लगाए हैं.
सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में पंजाब में जो घटनाएं हुई हैं वो कांग्रेस की साज़िश का नतीजा थीं.बादल ने कहा, "कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में पंजाब में वैसा माहौल बनाना चाह रही है जैसा कि 80 के दशक में था."कांग्रेस ने बादल के आरोपों को खारिज कर दिया है. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, "कांग्रेस के मूल में राष्ट्रवाद है. कोई हम पर सवाल नहीं कर सकता. सवाल तो हमेशा से अकाली दल जैसी पार्टियों पर लगते रहे हैं."
बादल के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने टीवी चैनल टाइम्स नाऊ से कहा, "ये दुखद है कि अकाली दल इस तरह बात कर रहे हैं. उन्हें पंजाब में हार दिखाई दे रही है. ये उसी की खीज है. सभी आरोप झूठ का पुलिंदा है. अकाली दल भूल गया है कि कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेताओं को चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई में खोया है."
0 comments:
Post a Comment