....

पीटर मुखर्जी पर हत्या का केस, 23 तक सीबीआई हिरासत में

मीडिया हस्ती पीटर मुखर्जी (59) पर शीना बोरा की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने उन पर हत्या की कोशिश, अपहरण और आपराधिक साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। पीटर को गुरुवार शाम गिरफ्तार किया गया था। उनसे सीबीआई ने रात एक बजे तक पूछताछ की। कोर्ट ने पीटर को 23 नवंबर तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया। वहीं, इंद्राणी, उसके दूसरे पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय की न्यायिक हिरासत 3 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को पीटर और इंद्राणी दोनों की पेशी थी।

सीबीआई प्रवक्ता ने अधिक जानकारी न देते हुए इतना ही बताया कि जांच में पीटर का नाम सामने आया है। सीबीआई ने उस पर हत्या, हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। उनके पास और भी जानकारियां हैं, जिन्हें दबाए बैठे हैं। पीटर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 120-बी, 306, 201 और 364 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले पीटर ने कोर्ट में पेश किए जाते वक्त कहा कि मैं शीना की हत्या क्यों करूंगा? उसकी हत्या करने के पीछे मेरा क्या मकसद हो सकता है? कोर्ट में आने तक इंद्राणी को पता नहीं था कि पीटर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे सीबीआई हिरासत में देख वह चौंक गई थी। इंद्राणी ने मुंह खोला: हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से ले जाते समय पुलिस वैन से ही वह पहली बार मीडिया से मुखातिब हुई। उसने कहा कि मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया है।

केस यूं हुआ था ट्रांसफर: हाई प्रोफाइल हत्याकांड की जांच के दौरान मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के लगातार दखल के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया था। तबादले के बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment