जबलपुर. ऋतिक रोशन फिल्म मोहन जोदड़ो की शूटिंग के लिए जबलपुर
में हैं। रविवार को इस फिल्म के कुछ सीन शहर के भेड़ाघाट पर फिल्माए गए। इस
दौरान ऋतिक धोती, कुर्ते में नजर आए। जबलपुर के होटल कल्चुरी में रुके
ऋतिक ने होटल के पानी के पानी से नहाने से मना कर दिया। उनके लिए खास मिनरल
वाटर का इंतेजाम किया गया है। करीब 20-20 लीटर के 20 केन होटल लाए गए हैं।
शूटिंग के लिए क्या है इंतेजाम
250 कुल क्रू मेम्बर
07 दिनों से बना रहे भव्य सेट
06 मिनिट पर्दे पर रहेगा भेड़ाघाट
05 दिनों तक चलेगी शूटिंग
104 दिनों तक गुजरात के भुज में हो चुकी है शूटिंग
06 मिनिट पर्दे पर रहेगा भेड़ाघाट
05 दिनों तक चलेगी शूटिंग
104 दिनों तक गुजरात के भुज में हो चुकी है शूटिंग
0 comments:
Post a Comment