पटना. एक तांत्रिक के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वीडियो सामने आने के बाद
जेडीयू ने जवाबी हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाबाओं
के साथ सोमवार को कई फोटो जारी किए। जेडीयू ने पीएम की शंकराचार्य, सत्य
साईं बाबा, श्री श्री रवि शंकर, बाबा रामदेव, आसाराम और दिगंबर जैन मुनियों
के साथ फोटो जारी कर कहा कि नमो मंत्र-तंत्र में विश्वास करते हैं, लेकिन
आरोप नीतीश कुमार पर लगाते हैं। बता दें कि पीएम ने तांत्रिक के साथ नीतीश
का वीडियो सामने आने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा था। मोदी ने कहा था कि
नीतीश को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है, इसीलिए वह तंत्र-मंत्र कराने के लिए
तांत्रिक के पास जा रहे हैं।
जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने फोटो जारी करते हुए पूछा है कि मोदी कहते
हैं कि उन्हें तंत्र-मंत्र पर यकीन नहीं है तो फिर रेप के आरोपी आसाराम
बापू के पास क्या करने गए थे? उन्हें आसाराम से आशीर्वाद लेने की जरूरत
क्यों पड़ी? संजय ने कहा कि नीतीश पर सवाल उठाने वाले पीएम मोदी को यह भी
सोचना चाहिए कि वे कई बाबाओं के यहां जाकर क्या कर रहे थे? उन्होंने दावा
किया कि मोदी आसाराम बापू के अलावा अन्य तांत्रिकों-मुनियों के चरणों में
सिर नवाते रहे हैं।

0 comments:
Post a Comment