कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान पर पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर का बचाव किया हैं. दिग्विजय ने अय्यर के समर्थन में बयान देते हुए कहा है कि जो देश में अशांति फैला रहे हैं उन्हें कौन पसंद करेगा.
एमपी में उपचुनाव के लिए प्रचार में जुटे दिग्विजय सिंह बुधवार को उज्जैन पहुंचे. जहां मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने मणिशंकर अय्यर के बयान का समर्थन किया. कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'देश के प्रधानमंत्री का संरक्षण उन लोगों को हैं, जो देश में साम्प्रदायिकता का जहर उगल रहे है, देश में अशांति और नफरत फैला रहें है, तो उन्हें कौन पसंद करेगा.'
वहीं, दिग्विजय सिंह ने आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है.
0 comments:
Post a Comment