....

विशेष विमान से भारत लाया गया छोटा राजन, बोला भारत आकर खुश हूं

बाली : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आज भारत के लिए निर्वासित कर दिया गया और वह कल सुबह दिल्ली पहुंच सकता है. एक अधिकारी ने कहा कि गत 25 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से यहां पहुंचने के बाद गिरफ्तार किये गये 55 वर्षीय राजन को लेकर विशेष विमान ने नगुरा राय अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से स्थानीय समयानुसार रात करीब सवा दस बजे (भारतीय समयानुसार शाम पौने आठ बजे) उड़ान भरी.
छोटा राजन के भारत पहुंचने से पहले महाराष्ट्र सरकार ने उससे जुडे सभी मामलों को सीबीआई को सौंपने की अचानक घोषणा कर दी क्योंकि एजेंसी को इस तरह के मामलों से निपटने में विशेषज्ञता प्राप्त है. अपनी गिरफ्तारी के बाद राजन ने उसे मुंबई की एक जेल में रखे जाने की योजनाओं पर आपत्ति जताई थी और आशंका जताई थी कि उसका कट्टर दुश्मन तथा भारत का सर्वाधिक वांछित आतंकवाद दाउद इब्राहिम उसे वहां निशाना बना सकता है.
राजन की भारत रवानगी एक दिन टल गयी क्योंकि पास के एक ज्वालामुखी में विस्फोट से राख निकलने की वजह से बाली हवाईअड्डे पर परिचालन बंद कर दिया गया था. इंडोनेशिया में भारत के राजदूत गुरजीत सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘छोटा राजन को सफलतापूर्वक भारत निर्वासित कर दिया गया। बाली हवाईअड्डा बंद रहने की वजह से हुई देरी समाप्त हुई. सहयोग के लिए इंडोनेशिया का शुक्रिया
अधिकारियों ने बाली में हवाईअड्डे को खोलने की घोषणा की, जिसके बाद सीबीआई, मुंबई और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के दल ने 55 वर्षीय राजन के निर्वासन की प्रक्रिया शुरु कर दी. वह 1988 में दुबई चला गया था.घटनाक्रम से जुडे सूत्रों ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पुलिस की सूचना पर वहां से आने के बाद बाली में 25 अक्तूबर को गिरफ्तार किये गये छोटा राजन को दिल्ली के लिए एक विशेष विमान में सवार किया गया.
सूत्रों ने कहा कि भारत चाहता था कि निर्वासन प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो और इसके लिए भारत ने राजन की गिरफ्तारी के तत्काल बाद इंडोनेशियाई अधिकारियों से इस बाबत अनुरोध किया था. राजेंद्र सदाशिव निकाल्जे मूल नाम वाला राजन हत्या, जबरन वसूली, तस्करी और ड्रग तस्करी समेत अपराध के 75 से अधिक मामलों में वांछित है.


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment