पटना : विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए गुरुवार की शाम पांच बजे मतदान थम गया. इस चरण में बिहार के नौ जिलों की कुल 57 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. जिसमें 55 सीटों पर मतदान शाम पांच बजे, जबकि सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर व महिषी विधानसभा क्षेत्रों में दो सीटों पर तीन बजे ही मतदान थम गया. इसके साथ ही बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों का चुनाव समाप्त हो गया. मतदान समाप्त होने के साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में महागंठबंधन को 190 सीटें पर जीत मिलेगी. वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वे चुनाव परिणाम के संबध कोई भी बयान नतीजे आने के बाद ही देंगे. पांचवें चरण के मतदान के दौरान शाम 5 बजे तक कुल 60.00 प्रतिशत वोटिंग, वहीं मधुबनी 55.87, सुपौल 58.60, अररिया 62.00, किशनगंज 64.39, पूर्णिया 62.95, कटिहार 62.27, मधेपुरा 57.84, सहरसा में 50.78 व दरभंगा में 58.27 फीसदी मतदान हुआ.
अंतिम चरण में छह मंत्रियों समेत कई महत्वपूर्ण प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना हैं. इनमें मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र नारायण यादव, लेशी सिंह, दुलाल चंद्र गोस्वामी, बीमा भारती व नौशाद आलम, राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, भाजपा के पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा व मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा, भाकपा के वरिष्ठ नेता रामनरेश पांडेय प्रमुख हैं.
0 comments:
Post a Comment