मुंबई. 'बिग बॉस' के इस सीजन में टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स हर तरकीब अपना रहे हैं। अब गुरुवार के एपिसोड को ही ले लीजिए, जिसमें न्यू वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट प्रिया मलिक ने अपने पेंट में सुसू कर लिया। हुआ यूं कि 'बिग बॉस' ने घर के सदस्यों को एक इम्युनिटी टास्क दिया था। इस टास्क में दिगंगना सूर्यवंशी, मंदाना करीमी और रिमी सेन को छोड़कर बाकी सदस्यों को भाग लेना था। इसके लिए कंटेस्टेंट्स को गार्डन एरिया में रखी कार में वक्त बिताना था।
शर्त यह थी कि जो भी सबसे ज्यादा वक्त कार के अंदर बिताएगा, वह टास्क का विनर होगा, जिसे घर का नया कप्तान बनाने के साथ-साथ अगले दो वीक के नॉमिनेशन में इम्युनिटी दी जाएगी। टास्क के दौरान प्रिया को जोर से बाथरूम आया और उन्होंने अपना कंट्रोल खो दिया। उन्होंने कार से बाहर जाने की वजाय वहीं, अपने सबके सामने पेंट में ही सुसू कर लिया। बावजूद इसके भी वे अपना टास्क खेलती रहीं।
कार में प्रिया के अलावा प्रिंस नरूला, किश्वर मर्चेंट, रोशेल मारिया राव और सुयश राय भी मौजूद थे। टास्क में बने रहने के लिए वे भी कार को नहीं छोड़ सकते थे। फाइनली, उन्हें सबकुछ बर्दाश्त करना पड़ा। इस दौरान सुयश की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्होंने टास्क छोड़ने का फैसला किया।
0 comments:
Post a Comment