....

‘BIGG BOSS-9’ में एकसाथ दिखेंगे सलमान और शाहरुख?

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान लोकप्रिय टीवी शो ‘बिग बॉस नौ’ के मंच पर पहली बार एक साथ नजर आ सकते हैं। सूत्रों ने बताया ‘शाहरुख को शो में लाने की चर्चा चल रही है। हम लोग समय तय करने में लगे हैं। शो में सलमान और शाहरुख का एकसाथ होना शानदार होगा। 
आगे क्या होता है उसके लिए इंतजार करना होगा।’ अगर सबकुछ ठीक रहता है तो पहली बार सलमान के शो में शाहरुख भी नजर आयेंगे। इससे पहले सलमान ने कहा था कि अगर शाहरुख बिग बॉस में आते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे और उन्हें इस बात से खुशी होगी। लोग इस बात को याद कर सकते हैं कि सलमान ‘‘प्रेम रतन धन पायो’’ के अपने साथी कलाकारों सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश और दीपक दोब्रियाल के साथ शाहरख की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ के लोकप्रिय गीत ‘‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’’ की धुन पर थिरके थे। दूसरी ओर शाहरुख और काजोल की अगुवाई में ‘‘दिलवाले’’ की पूरी टीम ने ‘‘प्रेम रतन धन पाये’’ के टाइटल गीत पर नृत्य किया था।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment