....

तमिल,आंध्र में बारिश का कहर, 85 मरे, कई ट्रेनें रद्द

हैदराबाद: दक्षिण भारत में हफ्ते भर से हो रही मूसलाधार बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर रखा है। भारी बारिश से अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत बचाव के लिए सेना के चार हेलिकॉप्टर लगाये गये हैं। आंध्र प्रदेश के 3 जिलों में जारी बारिश से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। बारिश से हजारों एकड़ भूमि में लगी फसलें बर्बाद हो गईं, जबकि परिवहन सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। तमिलनाडु के सीमाई जिले चित्तूर, नेल्लोर व कडप्पा में मंगलवार को दूसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही, जिससे दर्जनों गांव जलमग्न हो गए व सड़क तथा रेल सेवा में बाधा पहुंची।
बारिश के कारण फसलों को व्यापक तौर पर नुकसान पहुंचा है। बाढ़ के कारण 80 मवेशियों की जान चली गई, जबकि 80 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। चित्तूर जिले में दूसरे दिन सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।
प्रभावी जिलों में नदियां, नाले व तालाब जलमग्न हो गए। नेल्लोर जिले में 40 गांव प्रभावित हैं। सैकड़ों वाहन रास्ते में फंसे हैं, क्योंकि जिलों से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
भारतीय रेल ने नेल्लोर, तिरुपति व चेन्नई के बीच कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है, क्योंकि पटरियां पानी में जलमग्न हो गई हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment