पेरिस. फ्रांस की राजधानी में पिछले हफ्ते हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार तड़के पेरिस में फिर फायरिंग हो रही है। पेरिस के बाहरी इलाके सेंट डेनिस में छापेमारी के दौरान फायरिंग शुरू हुई। अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। लोकल मीडिया के मुताबिक, पांच दिन बाद इस हमले के मास्टरमाइंड और नौवें हमलावर को पुलिस ने घेर लिया है। बता दें कि आतंकी हमले के बाद से फ्रांस संदिग्धों और आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर कैम्पेन चला रहा है। अब तक 2000 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे जा चुके हैं।
बताया जा रहा है कि सेंट डेनिस इलाके में पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाऔद को टारगेट कर पुलिस
ऑपरेशन शुरू किया गया है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन संदिग्धों को अरेस्ट कर लिया गया है।
फ्रेंच न्यूजपेपर ले मोंडे ने पुलिस के हवाले से बताया कि जो दो लोग मारे गए हैं अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, एक शख्स पुलिस वाला बताया जा रहा है। फायरिंग के कारण सेंट डेनिस समेत पेरिस के कुछ हिस्सों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद कर दिया गया है। चश्मदीदों ने बताया कि आधी रात को इलाके में जबरदस्त एक्सचेंज फायरिंग की आवाज सुनी गई।
फायरिंग में एक पुलिस वाले की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी है। पिछले शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पेरिस में आतंकी हमला हुआ था। इसमें 129 लोगों की मौत हो गई। 300 से ज्यादा घायल हैं।
0 comments:
Post a Comment