तिसिनो। स्विटजरलैंड में अब मुस्लिम महिलाएं पब्लिक प्लेस पर बुर्का नहीं पहन सकेंगी। यहां के तिसिनो प्रांत में नए नियम के तहत इस पर पाबंदी लगा दी गई है। नियम न मानने वाले पर साढ़े 6 लाख रुपए (6,500 पाउंड) का जुर्माना लगाया जा सकता है। ये पाबंदी दुकानों, रेस्टोरेंट और पब्लिक बिल्डिंग्स के लिए हैं। यह फैसला आंतकी हमले के खतरे के मद्देनजर हुआ है।पाबंदी को लेकर सितंबर 2013 में रिफरेंडम कराया गया था, जिसे स्टेट गर्वंमेंट में मंजूरी दे दी है।
साउदर्न स्विस स्टेट की सरकार ने रिफरेंडम को स्विस पार्लियामेंट के उस फैसले के बाद मंजूरी दी, जिसमें कहा गया कि पाबंदी से देश के फेडरल लॉ का उल्लंघन नहीं होगा। देश में एमपी ने जिस नियम के लिए वोट किया है, उसके तहत स्विटजरलैंड में रह रही 40 हजार मुस्लिम महिलाएं और आने वाली टूरिस्ट महिलाएं सिर से पैर तक शरीर को ढकने वाला बुर्का पहन सकेंगी, लेकिन नकाब या मास्क से चेहरा छिपाने पर पाबंदी होगी।
इस प्रस्ताव को पेश करने वाले जियार्जियो गिरिंघेली ने कहा कि इस रिफरेंडम के नतीजे देश के इस्लामिस्ट फंडामेंटलिस्ट्स के लिए एक संदेश है। उन्होंने कहा कि जो लोग समानता चाहते हैं, वो अपने धर्म को अलग रख इसका फैसले का स्वागत करेंगे। लेकिन जो लोग धार्मिक नियमों के आधार पर समानांतर समाज बनाना चाहते हैं। उनके लिए इसे स्वीकार करना मुश्किल होगा। वहीं, एमेनेस्टी इंटरनेशनल ने इसे तिसिनो में ह्यूमन राइट्स के लिए इसे काला दिन बताया।
0 comments:
Post a Comment