....

रूसी पायलट ने तुर्की से चेतावनी मिलने से किया इनकार

रूस ने सीरियाई सीमा पर अपने एक लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने के बाद तुर्की पर योजनाबद्ध तरीके से उकसाने का आरोप लगाया क्योंकि बचाए गए पायलट ने दावा किया है कि उन्हें कोई चेतावनी नहीं दी गई।

कल की घटना के बाद कूटनीतिक उथल-पुथल बढ़ने के बाद अंकारा ने तनाव को कम करने का प्रयास किया है और उसके नाटो सहयोगियों ने संयम बरतने की अपील की है।
    
मास्को ने कहा कि रूस और सीरिया के विशेष बलों ने विमान मार गिराए जाने से पहले उसमें से कूदे दो में एक पायलट को जीवित बचाया है। हालांकि उन्होंने पुष्टि की है कि दूसरे पायलट और उन्हें बचाने के लिए भेजे गए एक सैनिक की मौत हो गयी है।
    
अपने पहले साक्षात्कार में बचाए गए पायलट कोंस्टैनटिन मुराखतिन ने रूसी सरकारी मीडिया को बताया कि तुर्की लड़ाकू विमान द्वारा उसके विमान को मार गिराए जाने से पहले कोई चेतावनी नहीं दी गयी थी।
    
सीरिया में मास्को के सैन्य ठिकाने पर कैमरे की ओर पीठ किए गए, मुराखतिन ने कहा, कोई चेतावनी नहीं थी, ना ही रेडियो के जरिए और ना ही दृश्य रूप में। कोई संपर्क नहीं हुआ था।

तुर्की जोर दे रहा है कि उसने पांच मिनट के भीतर 10 बार चेतावनी दी, और उसकी इस कहानी का नाटो सहयोगी अमेरिका भी समर्थन कर रहा है। लड़ाकू विमान को गिराए जाने से सीरियाई युद्ध में दोनों प्रतिद्वंदी बड़े देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गये हैं और इस बात की आशंका पैदा हो गयी कि इससे एक व्यापक भू-राजनीतिक संघर्ष बढ़ सकता है।

रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने अपने तुर्क समकक्ष मेवलुत कावुसोगलु से फोन पर बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा, हमें इस बारे में कम ही संदेह है कि यह पहले से सोच समझ कर नहीं किया गया होगा, यह सचमुच में एक योजनाबद्ध उकसावा लगता है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment