मुंबई। बॉलीवुड और हॉलीवुड निर्देशक शेखर कपूर को अपनी 11 वर्ष पूर्व घोषणा की फिल्म ‘‘पानी’’ के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट की आवश्यकता है। इस तरह अपनी इस फिल्म के शेखर को ऐसे निर्माता की खोज है जो उनकी फिल्म को समझ सके।
शेखर का ड्रीम प्रोजेक्ट है फिल्म ‘‘पानी’’। इस फिल्म का काफी लंबे वक्त से इंतजार भी हो रहा है। अभी कुछ ही दिन पूर्व शेखर ने फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा से सोशल साइट के जरिए बात की। उन्होंने राकेश से शेयर किया कि अपनी इस महत्वकांक्षी फिल्म के लिए उन्हें मजबूत निर्माता की बेहद ही आवश्यकता है।
इस प्रकार ओमप्रकाश ने ट्विट करके फिल्म के प्रति अपना इंटरेस्ट जाहिर किया और लिखा कि, ‘‘मैं दिग्गज निर्देशक द्धारा फिल्म ‘‘पानी’’ का इंतजार कर रहा हूं।’’
मेहरा के ट्वीट के जवाब
में शेखर ने कहा कि, ‘‘भारत में फिल्म ‘‘पानी’’ निर्मित करने के लिए मुझे सचमुच में वैश्विक दृष्टि के साथ एक मजबूत निर्माता की आवश्यकता है और जो जानता हो कि फिल्म किस बारे में है।\'इस फिल्म के लिए शेखर ने महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक में लीड रोल प्ले कर रहे सुशांत सिंह राजपूत को फाइनल किया है।
0 comments:
Post a Comment