नागपुर. नागपुर के जामठा स्टेडियम में चार टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं। डीन एल्गर (7) और हाशिम अमला (0) नॉट आउट लौटे। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 215 रन बनाए। सीरीज में 0-1 से पीछे साउथ अफ्रीका टीम इस मैच में पलटवार को तैयार दिख रही है। अगर यह मैच भी मेहमान टीम हारती है, तो 9 साल से विदेश में सीरीज नहीं हारने का रिकॉर्ड गंवा बैठेगी।
215 रन के जवाब में बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका को जिल के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें आर. अश्विन ने रहाणे के हाथों कैच कराया। जिल 7 बॉल खेलकर खाता नहीं खो सके। इसके कुछ ही देर बाद नाइट वाचमैन के रूप में आए इमरान ताहिर (4) को जडेजा ने बोल्ड कर दिया।
टीम इंडिया 215 रन पर सिमटी
मोर्ने मोर्कल (35 रन देकर 3 विकेट) और हार्मर (78 रन देकर 4 विकेट) की घातक बॉलिंग के दम पर मेहमान साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को पहली पारी में सिर्फ 215 रन पर ही समेट दिया। भारत की ओर से मुरली विजय ने सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली। साहा ने 32 और रवींद्र जडेजा ने 34 रन बनाए।
0 comments:
Post a Comment