श्रीनगर: हथियारों से पूरी तरह लैस आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के नजदीक तंगधार सेक्टर में सेना के एक शिविर पर हमला कर दिया जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गये। रक्षा सू़त्रों ने बताया कि सुबह छह बज कर 15 मिनट पर शिविर पर पीछे की ओर से हमला किया गया जिसके कारण कुछ वाहनों में आग लग गयी।
सूत्रों ने बताया, ‘हमले में दो व्यक्ति घायल हो गये हैं। आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हथियारों से पूरी तरह लैस लग रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमले के लिए छोटे हथियारों एवं यूबीजीएलएस का उपयोग किया। सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘कलसुरी रिज (तंगधार सेक्टर में) से आज सुबह सेना के एक शिविर की ओर गोलीबारी की गई।’ उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के फिर से गोलीबारी करने से पहले वहां कुछ देर शांति रही और फिर मुठभेड़ शुरू हो गयी जो इन पंक्तियों के लिखे जाने तक जारी थी।
तंगधार सेक्टर कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक है और पूर्व में इसे घुसपैठ के मार्ग के रूप में उपयोग किया जाता रहा है। अधिकारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या आतंकवादी घुसपैठ करने वाले समूह के हिस्सा हैं या नहीं। उन्होंने बताया, ‘यह जांच का विषय है। हम इस पर केवल तभी टिप्पणी कर सकते हैं जब अभियान समाप्त हो जाएगा।’वहीं, एक रक्षा प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेना और पुलिस के एक संयुक्त बल ने पुंछ जिले में सालानी के सामान्य क्षेत्र में कल एक तलाश अभियान चलाया और युद्ध जैसा सामान बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि ठिकाने से ( तीन-तीन किलोग्राम के) तीन आईईडी सिलेंडर, बोतल के आकार के आईईडी (500 ग्राम ), दो ए के मैगजीन, ए के की 112 गोलियां, एक चीनी ग्रेनेड, 41 पाइका विस्फोटक, एक टूटा हुआ रेडियो सेट, पाकिस्तान की मुद्रा के दो नोट, एक टेलिनॉर सिम कार्ड, दो आईईडी ट्रिगर और दो मीटर तार समेत हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि आईईडी, हथियार एवं विस्फोट बरामद होने से आतंकवादियों के नापाक इरादों को निश्चित ही बड़ा झटका लगेगा।
0 comments:
Post a Comment