....

भारत को पहली पारी में 201 रन पर समेटा , दक्षिण अफ्रीका की भी हालत खराब

मोहाली : स्पिनरों की मददगार पिच पर पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन डीन एल्गर के चार विकेट के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 201 रन पर समेटा लेकिन वह स्वयं अच्छी शुरुआत नहीं कर पाया और उसने पहले दिन ही शीर्षक्रम के दो विकेट जल्दी गंवा दिये.
पहले ही दिन से जबर्दस्त टर्न ले रही पीसीए स्टेडियम की पिच पर भारतीय टीम 68 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई. इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 28 रन बना लिये थे. टी20 और वनडे श्रृंखला गंवाने के बाद टेस्ट श्रृंखला में वापसी की उम्मीद से उतरे भारत के लिये मुरली विजय ( 75) के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका.
पहले दो सत्र में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का दबदबा रहा. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन एल्गर ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिये एल्गर ने आठ ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिये जबकि वेर्नोन फिलैंडर और इमरान ताहिर को दो दो विकेट मिले. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही.
विकेट को देखते हुए कोहली ने अपने ‘ट्रंपकार्ड्र' आफ स्पिनर आर अश्विन से गेंदबाजी की शुरुआत कराई. दूसरे छोर पर उमेश यादव ने भी किफायती गेंदबाजी करके दबाव बनाया. दक्षिण अफ्रीका ने सातवें ही ओवर में सलामी बल्लेबाज स्टियान वान जिल का विकेट गंवा दिया जिन्हें अश्विन ने पगबाधा आउट किया. उस समय स्कोर नौ रन था और वान जिल ने सिर्फ पांच रन बनाये. फाफ डु प्लेसिस खाता भी नहीं खोल सके और जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए.
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर डीन एल्गर 13 और कप्तान हाशिम अमला नौ रन बनाकर खेल रहे थे. दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम ने 20 ओवर खेलकर सिर्फ 28 रन बनाये और दो विकेट भी गंवा दिये जिससे पता चलता है कि गेंदबाजों की ऐशगाह बनी इस पिच पर बल्लेबाजों के लिये खुलकर खेल पाना किस कदर मुश्किल था. 
भारत ने सुबह शिखर धवन का विकेट उस समय गंवा दिया जब स्कोर बोर्ड पर एक रन भी नहीं टंगा था. विजय और चेतेश्वर पुजारा (31) ने इसके बाद 63 रन की साझेदारी की. वेर्नोन फिलैंडर ने सुबह धवन को पहली स्लिप में अमला के हाथों कैच कराया. धवन ने इसी मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में खेले गए अपने पदार्पण टेस्ट में 187 रन बनाये थे.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment