मेनचेस्टर । रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर चैंपियंस लीग के नॉकआउट राउंड में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
मैड्रिड ने नैचो के गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन टीम को 1-0 से परास्त किया जबकि मैनचेस्टर सिटी ने सेविला को 3-1 के अन्तर से हराया। प्रतियोगिता में मैनचेस्टर सिटी और सेविला के बीच खेला गया मैच बहुत रोमांचक रहा और इसमें मैनचेस्टर की तरफ से रहीम स्टर्लिंग, फर्नांडिहो और विलफर्ड बोनी ने गोल दागे।
मैनचेस्टर सिटी से हारनें के साथ ही सेविला टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। लीग ग्रुप-ए में रियाल मैड्रिड 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि मैनचेस्टर सिटी नौ अंकों के साथ ग्रुप-डी में शीर्ष पर है।
मैड्रिड ने नैचो के गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन टीम को 1-0 से परास्त किया जबकि मैनचेस्टर सिटी ने सेविला को 3-1 के अन्तर से हराया। प्रतियोगिता में मैनचेस्टर सिटी और सेविला के बीच खेला गया मैच बहुत रोमांचक रहा और इसमें मैनचेस्टर की तरफ से रहीम स्टर्लिंग, फर्नांडिहो और विलफर्ड बोनी ने गोल दागे।
मैनचेस्टर सिटी से हारनें के साथ ही सेविला टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। लीग ग्रुप-ए में रियाल मैड्रिड 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि मैनचेस्टर सिटी नौ अंकों के साथ ग्रुप-डी में शीर्ष पर है।
0 comments:
Post a Comment