....

आम जनता भी घर में रखे हुए सोने से कर सकेगी कमाई , देश में लांच हुई सोने पर 3 गोल्ड स्कीम

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने कहा की अब आम जनता भी घर में रखे हुए सोने से कमाई कर सकेगी। पीएम मोद ने गुरुवार को 3 गोल्ड स्कीमों को प्रदर्शीत किया। इनमें गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम, गोल्ड क्वॉइन एंड बुलियन स्कीम और गोल्ड बॉन्ड स्कीम सम्मीलित हैं। इन योजनाओं के अन्तगर्त 2.5 प्रतिशत ब्याज का फायदा होगा। इस स्कीम के द्वारा आम जनता व ज्वैलर्स को लाभ मिलेगा। इन तीन गोल्ड स्कीम के साथ देश का सोने का सिक्का भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जारी किया है।
गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के अनुसार सोना या सोने की ज्वेलरी जमा कराने पर 2.25-2.5 ब्याज का लाभ मिलेगा। आमतौर पर बैंक के लॉकर में ज्वेलरी रखने पर पैसो का भुगतान करना पड़ता था। लेकिन इस स्कीम के के अनुसार बैंक में सोना जमा करने पर ब्याज मिलेगा। हालांकि इसके अनुसार कम से कम 5-7 साल सोना जमा करना होगा। और कम से कम 30 ग्राम सोना रखना पड़ेगा।
दूसरी स्कीम के अनुसार है गोल्ड बॉन्ड
, जिसमें निवेश की रकम पर 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। और इसमें 20 नवंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। 26 नवंबर को गोल्ड बॉन्ड जारी किया जायेगा और इसमें 8 साल बाद से बॉन्ड मैच्योर होगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में सोने के सिक्के जारी करने की आलोचना की थी। सोने के आयात को हतोत्साहित करने के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने दोनों योजनाओं को इजाजत दी थी। स्वर्ण मुद्रीकरण योजना के अनुसार किसी भी रूप में सोना एक से 15 साल की अवधि के लिए बैंक में जमा करा सकते है। इस पर ब्याज मिलेगा। परिपक्तता अवधि के पूरी होने पर इसकी निकासी समय के मूल्य के अनुसार की जा सकेगी।
सॉवरिन गोल्ड बॉण्ड स्कीम के अनुसार व्यक्ति पीली धातु की खरीद निवेश के रूप करेगे। इस तरह के बॉण्ड 5 ग्राम, 10 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम में पांच से सात साल के लिए निर्धारित किए जाएंगे। और ब्याज दर की गणना निवेश करने के समय धातु के मूल्य के आधार पर  की जाएगी। इसमें हालांकि, किसी व्यक्ति द्वारा एक साल में 500 ग्राम खरीद तक की सीमा होगी।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment