फर्जी नियक्ति मामले में एसआईटी का नोटिस मिलने के बाद दिग्विजय सिंह भोपाल पहुंच गए हैं. दिग्विजय 15 अक्टूबर को एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज करवाएंगे.
भोपाल पहुंचने के बाद कांग्रेस महासचिव सीधे अपने श्यामला हिल्स पर बने बंगले पर पहुंचे. जहां पर दिग्विजय के आने की सूचना मिलने पर उनके समर्थकों ने उनसे सौजन्य भेंट की.
नोटिस के अनुसार दिग्विजय सिंह को गुरुवार 15 अक्टूबर को एसआईटी के सामने फर्जी नियुक्ति मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए सुबह 11 बजे जहांगीराबाद पुलिस थाना पहुंचना होगा.
गौरतलब है कि करीब डेढ़ दशक पुराने विधानसभा फर्जी नियुक्ति मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और सीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं. एसआईटी ने 27 सितंबर को दिग्विजय को नोटिस जारी कर 30 सितंबर को थाने में अपना बयान दर्ज कराने के लिए थाने में हाजिर होने के लिए कहा था.
हालांकि बेटी के इलाज के कारण अमेरिका में होने की वजह से दिग्विजय के वकील ने 11 अक्टूबर के बाद की तारीख देने का आवेदन लगा दिया था. जिसके बाद सीएसपी ने दोबारा नोटिस जारी कर दिग्विजय को बयान दर्ज कराने के लिए 15 अक्टूबर की तारीख दी थी.
0 comments:
Post a Comment