उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ में किन्नर भी न केवल अपना कैंप लगाएंगे, बल्कि पर्व स्नान भी करेंगे.
दरअसल, साधु-संतों की तरह किन्नर समुदाय अपना अलग अखाड़ा बनाने और शाही स्नान की तैयारी कर रहा है. अखाड़े के गठन के लिये देश भर के प्रमुख किन्नरों का सम्मेलन 13 अक्टूबर को उज्जैन के पास हासामपुरा स्थित आध्यात्म वाटिका में होने जा रहा है.
सम्मेलन में किन्नरों के अखाड़े के गठन का ऐलान किया जाएगा. किन्नरों द्वारा गठित किए जाने वाले इस अखाड़े में अखंड महामंडलेश्वर और 10 महामंडलेश्वर बनाए जाएंगे, जिसका समारोह सिंहस्थ के दौरान होगा.
उल्लेखनीय है कि हर 12 साल में उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ और नासिक, प्रयाग, हरिद्वार में होने वाले आयोजित होने वाले कुंभ मेलों में अब तक साधु-संतों के प्रमुख 13 अखाड़े शाही स्नान करते रहे हैं, लेकिन इस बार किन्नर समुदाय ने भी अपना अलग अखाड़ा बना कर शाही स्नान का ऐलान कर दिया है.
किन्नरों के महामंडलेश्वर
अखाड़े के गठन के लिए 13 अक्टूबर को आध्यात्म वाटिका में देशभर के प्रमुख किन्नर प्रतिनिधियों की बैठक होगी, जिसमें अखाड़े के गठन की घोषणा कर सिंहस्थ में बनाए जाने वाले अखंड महामंडलेश्वर व महामंडलेश्वरों के नामों पर विचार किया जाएगा.
अब होगी घर वापसी
इस मौके पर किन्नर प्रतिनिधि वाहन रैली निकाल कर कोठी पहुंचेंगे. कलेक्टर कवींद्र कियावत को सिंहस्थ में शाही स्नान की अनुमति देने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे. किन्नरों का अखाड़ा बनाने की अगुवाई कर रहे ऋषि अजय दास के मुताबिक कई किन्नरों ने समाज से उपेक्षित होकर धर्म को बदल लिया था. अब अखाड़े की मदद से उनकी घर वापसी होगी .
बिग बॉस फेम किन्नर लक्ष्मीनारायण आएंगे
अखाड़े के गठन के लिए उज्जैन में आयोजित होने जा रही किन्नरों की इस बैठक में बिग बॉस फेम किन्नर लक्ष्मीनारायण व गौरी मुंबई, पूर्व महापौर कमला बुआ सागर, रुद्राणी व नरगिस दिल्ली, रवीना बारिया, यास्मीन, रानी रायपुर, अमृता सोनी पटना, रंजिता सिन्हा कोलकाता के आलावा देश भर के किन्नर मंगलवार को उज्जैन में इक्कठा होंगे.
0 comments:
Post a Comment