....

एमपी के दिग्गज भाजपा नेता बिहार चुनाव में तलाश रहे है जीत का फॉर्मूला

मध्यप्रदेश के कई दिग्गज भाजपा नेता बिहार चुनाव में जुट गए हैं. केंद्रीय मंत्रियों के अलावा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को कई इलाकों में अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई है.भाजपा ने अभी सबसे ज्यादा फोकस पहले चरण के मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों पर किया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिहार में डेरा डाल दिया है. तोमर को बिहार से सासाराम इलाके में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत भी इसी जगह पर प्रचार कर रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पटना में डेरा डाल दिया है. वे यहां और आसपास के इलाकों में चुनाव प्रबंधन का काम देख रहे हैं. पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन भी इसी इलाके में जुट गए हैं.
इसके अलावा 200 कार्यकर्ताओं की टीम उत्तरी बिहार में चुनावी प्रबंधन में जुटी हुई है. इस इलाके में आखिरी चरणों में मतदान होना है. इस टीम का समन्वय पार्टी के प्रदेश महामंत्री विनोद गोंटिया देख रहे हैं.. इस टीम ने मुजफ्फरपुर को मुख्यालय बनाया है.
बिहार भाजपा के कुछ नेताओं को इसके पहले मध्यप्रदेश भी भेजा गया था. यहां उन्होंने शिवराज सरकार के विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली थी. अब वे स्थानीय नेता शिवराज सरकार की नीतियों के जरिए भाजपा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment