....

भोपाल के विंध्याचल भवन में आग लगी, फाइलें जलकर खाक

 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मंत्रालय इलाके के विध्यांचल भवन की पांचवी मंजिल पर भीषण आग लग गई. जिसमें मंत्रालय के महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज और फर्नीचर जलकर खाक हो गए. मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम साढ़े पांच बजे विध्याचन भवन की पांचवी मंजिल पर रिकॉर्ड्स रूम में आग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाया जा चुका है.
छुट्टी वाले दिन अचानक विंध्याचल भवन के कृषि विभाग के कार्यालय में आग लगने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आग की चपेट में आई करीब एक हजार फाइलों में से कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गईं.
कार्यालय में उर्वरक, बीज, पौधा संरक्षण, जैविक खेती, फसल बीमा, मिट्टी परीक्षण समेत कई महत्वपूर्ण विभागीय कामकाज की फाइलें थी. हालांकि, आग में प्रदेश में खुलने वाली नई मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला और विधानसभा से जुड़ी फाइलें जलकर खाक हुईं हैं.
भोपाल के विंध्याचल भवन में आग लगी, फाइलें जलकर खाक
घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे कृषि विभाग के डायरेक्टर मोहनलाल ने बताया कि, इसमें किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण फाइलें नहीं जली हैं. मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला और विधानसभा के कुछ दस्तावेजों के कोने जल गए हैं. हालांकि, शुरूआती दौर में ही मामले में लीपापोती करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरसअल, राजधानी भोपाल का विध्यांचल भवन का बेहद सुरक्षित और संवेदनशील इलाके में स्थित है. यहां डेढ़ साल पहले भी भीषण आग लगी थी, जिसमें कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए थे. जिसके बाद भवन की सुरक्षा कर रिव्यू किया और उसे दुरूस्त बनाने कर दावा किया गया था, लेकिन एक बार फिर रविवार की छुट्टी के दिन आग लगने के बाद जिम्मेदारों पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment