29 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को प्रदेश में सूखे की समस्या के चलते रद्द कर दिया है.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भोपाल आने का कार्यक्रम भी रद्द हो गया है.
दरअसल, इस तारीख को शिवराज सिंह चौहान के बतौर सीएम 10 साल पूरे हो रहे हैं. इसी खुशी में राजधानी भोपाल में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना था.
विदित हो कि शिवराज सिंह 29 नवंबर को प्रदेश के ऐसे दूसरे व्यक्ति हो जाएंगे जो लगातार दस वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे हैं. इसके पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था.
इस मौके पर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने का भी तैयारियां चल रहीं थीं.
इसके अलावा 15 दिनों तक प्रदेश में विकास उत्सव मनाए जाने का भी कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में देशभर से कई बड़ी हस्तियों समेत प्रदेशभर से करीब 5 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद थी. हालांकि, सभी प्रोग्राम निरस्त कर दिए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सूखे के कारण फसल बर्बाद होने से किसानों में निराशा का माहौल है. इस बीच किसी भी प्रकार का जश्न मनाने से गलत संदेश जाता.
इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्यक्रम को निरस्त करने का फैसला लिया है.
0 comments:
Post a Comment