व्यापमं घोटाले के प्रमुख गवाह आशीष चतुर्वेदी शुक्रवार को सीबीआई के
सामने अपना बयान देंगे. जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को आशीष के पास
सीबीआई का नोटिस पहुंचा था.
व्यापमं घोटाले की जांच करने आए सीबीआई अफसरों ने घोटाले
से जुड़े आरोपियों और इसके बारे में सुबूत रखने वाले लोगों से पूछताछ शुरू
कर दी है. जिसके बाद अब संबंधिक लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया
जा रहा है.
व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट
आशीष चतुर्वेदी ने सीबीआई का नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि,
उन्हें शुक्रवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए सुबह 10 बजे सीबीआई दफ्तर
बुलाया गया है.
हालांकि, उन्होंने सीबीआई के नोटिस पर आपत्ति जताते हुए
कहा कि, इतने शॉर्ट नोटिस पर इतने गंभीर मामले में वो साक्ष्य नहीं दे
पाएंगे. सीबीआई को उन्हें नोटिस थोड़े दिनों पहले भेजना चाहिए था. ताकि वो
दस्तावेजों को तैयार कर पाते.
गौरतलब है कि, अशीष प्री-पीजी में गलत तरीके से एडमिशन
कराने और फर्जीवाड़े से पीएमटी में सिलेक्शन कराने का रैकेट चलाने जैसे
प्रमुख मामलों में गवाह के साथ फरियादी भी हैं.
CBI ने व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पांडे को किया तलब
व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पांडे को भी तलब किया है.
सीबीआई ने नोटिस जारी कर 23 अक्टूबर को दिल्ली दफ्तर में
बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया. दरअसल, प्रशांत पांडे ने घोटाले को लेकर
सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी.
प्रशांत पांडे का आरोप है कि, व्यापमं के अधिकारी नितिन
महिंद्रा के पास से जब्त हार्डडिस्क में छेड़छाड़ की गई है. इसी हार्डडिस्क
से निकली एक्सलशीट के आधार पर एसटीएफ ने घोटाले का खुलासा किया.
0 comments:
Post a Comment