....

ईओडब्ल्यू ने दिग्विजय सिंह को नोटिस भेजा , 26 अक्टूबर को दर्ज कराना होगा बयान

दिग्विजय से फिर होगी पूछताछ, 26 अक्टूबर को दर्ज कराना होगा बयान
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को नोटिस भेजकर 26 अक्टूबर को तलब किया गया है. दिग्विजय पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरूपयोग करते हुए एक निजी कॉलेज को फायदा पहुंचाया था.
दरअसल तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल के दौरान आरकेडीएफ कॉलेज पर गलत तरीके से एडमिशन के आरोप लगे थे. आरोप सही पाने के बाद कॉलेज पर 20 लाख का जुर्माना लगाया गया था. लेकिन इस जुर्माने को दिग्विजय और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने माफ कर दिया था.
सरकार के फैसले के खिलाफ शिकायतकर्ता कोर्ट चले गए थे. जिस पर कोर्ट ने ईओडब्ल्यू से रिपोर्ट मांगी थी. इसी प्रकिया में ईओडब्ल्यू ने दिग्विजय और पटेरिया से 15 सितंबर तक जवाब मांगा था. तय समय सीमा में दोनों की ही तरफ से कोई जवाब पेश नहीं किया गया. इसी के बाद अब ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी थी.
इसी क्रम में इओडब्ल्यू ने दिग्विजय सिंह से पूछताछ के करने के लिए उन्हें नोटिस भेजा है. नोटिस के मुताबिक दिग्विज्य को निजी कॉलेज को फायदा पहुंचाने के मामले में 26 अक्टूबर यानि सोमवार को अपना बयान दर्ज कराना होगा.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment