पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के सीतामढ़ी
में रैली कर रहे हैं। यहां के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में स्पीच के दौरान
कहा, ''महागठबंधन में मनोरंजन करने की होड़ लगी है। मैं जानता था कि लालू
जी मनोरंजन करते हैं लेकिन अब तो नीतीश कुमार भी मुशायरा करने लगे हैं।
गठबंधन में तीन पार्टनर हैं और नीतीश ने जिस फिल्म के गाने की लाइन्स बोली
वह फिल्म भी 'थ्री इडियट' की थी।'' सीतामढ़ी के बाद पीएम बेतिया और मोतिहारी में रैली करेंगे। मोदी बिहार में लगातार तीसरे दिन चुनावी रैली कर रहे हैं।
मोदी ने कहा- वे (लालू-नीतीश) प्रतिस्पर्धा कर रहे है। कल नीतीश जी को
मैंने प्रैक्टिस करते देखा। वह मुशायरा कर रहे थे। वह चाह रहे थे कि
मनोरंजन में भी लालू को पीछे छोड़ दें। उन्होंने दरबारी भी ऐसे लाए थे जो
कविता पूरा होने से पहले भी वाहवाही कर रहे थे। इस महा स्वार्थ बंधन में
तीन दल जुड़े हैं। मुझे यह आश्चर्य है कि अपने पहले मुशायरे के लिए थ्री
इडियट की कविता ले आए। वाह नीतीश बाबू वाह। क्या मनोरंजन का खेल कर रहे है।
दो चार दिन बचे हैं आठ दस दरबारियों को बुलाकर प्रैक्टिस कर लीजिए। आठ
तारीख के बाद यह काम आएगा आप मुशायरा करते रहिएगा।
रैली में मोदी ने कहा- बिहार के लिए तीन सूत्रीय कार्यक्रम हैं।
बिजली, पानी और सड़क। आप बताओं बिहार में बिजली आ रही है क्या। बिहार का तो
यह हाल है कि जब लोग बस में जाते हैं या दूकान पर गप्प करते हैं तो बात
करते हैं कि तुम्हारे यहां आई थी क्या। कोई कहता है मेरे यहां मंगलवार को
आई थी तो कोई कहता है कि एक हफ्ते से नहीं आ रही है।नीतीश ने पिछले चुनाव
में वादा किया था कि अगर मैं बिहार में बिजली नहीं दे पाया तो 2015 के
चुनाव में मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा। वोट तब मांगूंगा जब बिजली आएगी।
मैंने 50 हजार करोड़ रुपए का वादा किया और 1.65 लाख करोड़ रुपए का पैकेज
दिया तब वोट मांगने आया हूं। उनको कोई शरम नहीं है। बिजली नहीं दी फिर भी
वोट मांगने आ गए। नीतीश जी लालू जी यह 1990 का बिहार नहीं है। आज बिहार की
जनता याद रखती है।
0 comments:
Post a Comment