नई दिल्ली। सोमवार शाम को केरला हाउस के कैंटीन में बीफ परोसे
जाने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस के 20 जवान वहां पहुंच गए। हिंदू सेना
के लीडर विष्णु गुप्ता ने पुलिस को फोन कर यह शिकायत की थी कि केरला हाउस
की कैंटीन में बीफ परोसा जा रहा है। पुलिस ऑफिसरों ने कैंटीन के
कर्मचारियों से इस बारे में पूछताछ की। केरला हाउस का कहना है कि वे सिर्फ
भैंसे का मीट ही परोसते हैं और उसे ‘बीफ’ का नाम दिया गया है।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक नई दिल्ली जिले के एक
सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि शाम को करीब 4.30 बजे कैंटीन में बीफ परोसे
जाने की पीसीआर कॉल आई थी। सूचना के मिलते ही पुलिस तुरंत स्पॉट पर पहुंच
गई। पुलिस ऑफिसर ने कहा, ‘यह सिर्फ एक सुरक्षात्मक कदम था। पुलिस कैंटीन गई
और वहां स्टाफ को हिंदू सेना की कंपलेंट के बारे में बताया लेकिन कैंटीन
से कोई सैंपल नहीं लिया गया।’ पुलिस ऑफिसर ने यह भी बताया कि जब पुलिस
केरला हाउस पहुंची तो वहां हिंदु सेना के कुछ कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहीं केरला हाउस में पुलिस के विजिट पर गुप्ता का आरोप है कि पुलिस ने
शिकायत के मुताबिक कार्रवाई नहीं की। गुप्ता ने बताया, ‘मैंने पीसीआर कॉल
कर यह जानकारी पुलिस को दी थी कि केरला हाउस के मेन्यू में ‘बीफ फ्राई’ नाम
से भी एक डिश है। वो गौमांस परोस रहे हैं लेकिन पुलिस ने कोई छानबीन नहीं
की कि क्या कैंटीन में गौमांस परोसा जा रहा है, पुलिस ने कैंटीन में सर्व
किए जा रहे मीट का सैंपल भी नहीं लिया।’ गुप्ता ने बताया कि कनाट प्लेस
पुलिस स्टेशन ले जाए गए हिंदू सेना कार्यकर्ता का नाम साकेत सिंह है।
गुप्ता का कहना ह कि वीएचपी मेंबर प्रतीश विश्वनाथ ने उसे गौमांस
परोसे जाने के बारे में बताया था। गुप्ता ने कहा, ‘प्रतीश ने मुझे मेन्यू
की एक पिक्चर भेजी और केरल से फोन करके बताया कि केरला हाउस में बीफ परोसा
जा रहा है। प्रतीश ने बताया कि उसे यह जानकारी दिल्ली में उसके मलयाली
दोस्तों ने दी है।’
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक विश्वनाथ के फेसबुक पेज पर केरल हाउस
कैंटीन के मेन्यू की एक पिक्चर पोस्ट की गई है और कहा गया है, ‘दिल्ली में
केरल हाउस में यह खिलाया जा रहा है, खुलेआम बीफ बेचा जा रहा है’।
0 comments:
Post a Comment