बैंकाक. थाईलैंड में कचरा बीनने वाली महिला की बेटी ने ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतने के बाद अपना ताज अपनी मां के कदमों में रख दिया। इस दिल को छूने वाली घटना की फोटोज सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही हैं। 17 साल की खानिट्टा मिन्ट फासिएंग ने बीते महीने मिस अनसेंसर्ड न्यूज थाईलैंड 2015 का क्राउन जीता है। हाल ही में होमटाउन लौटने पर उसने मां के पैरों में झुक कर उसे थैंक्यू कहा। इस दौरान मां रास्ते में कचरा बीनने का काम कर रही थी। मिन्ट के सिर पर क्राउन था। उसने सेस (ब्यूटी कॉन्टेस्ट का रिबन) और हाई हील शूज पहने थे। बता दें, कि भारतीय उपमहाद्वीप समेत एशिया के कई देशों में बड़ों के सम्मान में उनके पैरों पर झुककर आशीर्वाद लेने का ट्रेडिशन है।
मिन्ट ने मीडिया को बताया, ''इसमें शर्म वाली कोई बात नहीं है। वह मेरी मां है। वह ईमानदारी से अपना काम कर रही है। उन्होंने बड़ी मेहनत से मुझे पाला है।" मिन्ट के मुताबिक, वह जीवन के प्रति आशावादी है। वह भी अपने परिवार की छोटी-मोटी नौकरियां करके या मां की कचरा बीनने में मदद करती रहती है।
मिन्ट को किसी ने बताया कि उसे थाईलैंड के इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना चाहिए। लेकिन उसने इसे जीतने के बारे में कभी नहीं सोचा था। मिन्ट ने बताया कि जब कॉन्टेस्ट के विनर का अनाउंसमेंट हुआ, वह उसके लिए सपने जैसा था। उसने कभी नहीं सोचा था कि उस जैसी आम लड़की ब्यूटी क्वीन बन सकती है। वह जो कुछ भी है, मां के कारण है। मिस अनसेंसर्ड न्यूज थाईलैंड 2015 कॉन्टेस्ट 25 सितंबर को हुआ था। इसमें महिला और ट्रांसजेंडर्स हिस्सा लेते हैं।
फिलहाल मिन्ट की पूरी फैमिली गरीबी में लाइफ गुजार रही है। उसने स्कूल से हाई स्कूल में ग्रेजुएशन कर लिया है। लेकिन पैसों की तंगी कॉलेज में दाखिला लेने में दिक्कत आ रही है। कॉन्टेस्ट जीतने के बाद मिन्ट को एडवर्टाइजिंग, फिल्म्स और टेलीविजन से ऑफर आने की उम्मीद है। ताकि उसके घर की स्थिति में थोड़ा सुधार आए। मिन्ट कहती है कि मां सफाई का काम करती रहेगी, क्योंकि वह उसकी मदद नहीं लेना चाहती। उसकी मां अपने पति से काफी साल पहले अलग हो गई थी और दूसरे पुरुष से दोबारा शादी की थी।
0 comments:
Post a Comment