मुंबई। छोटे पर्दे के कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 9 के घर की बोल्ड तस्वीरें लीक हो गई है। इन तस्वीरों में बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट को एक दूसरे को किस करते हुए देखा जा सकता है। ये तस्वीरें रात के समय की है।
गौरतलब है कि बिग बॉस के इस सीजन में पहली बार जोडियां कंटस्टेंट के तौर पर आई है। बिग बॉस के घर में कुछ कपल मौका मिलते ही कोजी होना शुरू हो गए। इनकी ये हरकतें कैमरे में कैद हो गई और तस्वीरें लीक हो गई।
इन तस्वीरों में कैथ सि`ेरिया और रोशेल रॉव रात में रोमांटिक होते हुए हुए नजर आ रहे हैं। ऎसी ही तस्वीरें सुयश राय और किश्वर मचेंüट की भी कैमरे ने कैद कर ली हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में 80 कैमरे लगाए हैं।
गौरतलब है कि बिग बॉस के इस सीजन में पहली बार जोडियां कंटस्टेंट के तौर पर आई है। बिग बॉस के घर में कुछ कपल मौका मिलते ही कोजी होना शुरू हो गए। इनकी ये हरकतें कैमरे में कैद हो गई और तस्वीरें लीक हो गई।
इन तस्वीरों में कैथ सि`ेरिया और रोशेल रॉव रात में रोमांटिक होते हुए हुए नजर आ रहे हैं। ऎसी ही तस्वीरें सुयश राय और किश्वर मचेंüट की भी कैमरे ने कैद कर ली हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में 80 कैमरे लगाए हैं।
0 comments:
Post a Comment