मध्यप्रदेश के राजगढ़ में बोरवेल मशीन पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई,
जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा करीब छह बजे इकलेरा-अबड़ा मार्ग
पर बोरवेल मशीन पलट गई. हादसा इतना भयावह था कि बोरवेल मशीन में सवार चार
लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान
दम तोड़ दिया.
सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक केंद्र लाया
गया. जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए सभी को शुजालपुर सिविल अस्पताल
रेफर किया गया है.
सुबह के वक्त हादसा होने की वजह से आसपास कई लोग मौजूद थे.
उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू करते हुए वाहन में दबे और फंसे लोगों को
बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल रवाना किया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोरवेल मशीन के सामने अचानक
कोई पशु सामने आने से ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसकी वजह से
यह हादसा हो गया.
पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. शिनाख्त होने के बाद शवों को परिजनों को सौप दिया जाएगा.
0 comments:
Post a Comment