....

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नेताओं को संभलकर बयान देने की दी सलाह

फरीदाबाद की घटना पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के बयान को लेकर उठे विवाद के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नेताओं को संभलकर बयान देने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर बयान देते समय शब्दों के चयन में सावधानी बरती जाए तो बेहतर होगा.
सूत्रों के मुताबिक, वीके सिंह और किरण रिजिजू को पार्टी आला कमान ने तलब किया है. साथ ही दोनों को विवादित बयान न देने की नसीहत भी दी है.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी नेता शब्दों के चयन में सावधानी बरतेंगे तो कोई भी बयान का गलत मतलब नहीं निकाल पाएगा. उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम सत्ता में हैं और लोगों को हमसे अपेक्षाएं हैं. साथ ही यह भी कहा कि वीके सिंह और किरण रिजिजू दोनों ने ही अपने बयानों को लेकर सफाई दे दी है, अब उस पर उन्हें कुछ नहीं कहना.
दलितों को जलाए जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस संबंध में हर जरूरी कदम उठाया है. जो कुछ भी हो रहा है उसकी जांच की जा रही है.
बता दें कि वीके सिंह ने फरीदाबाद की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर कोई कुत्ते को पत्थर मार दे तो उसमें केंद्र सरकार क्या कर सकती है. हर बात के लिए केंद्र सरकार को जवाबदेह ठहराना उचित नहीं है.
रिजिजू ने कहा- उत्तर भारतीय नियम तोड़कर खुश होते हैं
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने दो दिन पहले ही उत्तर भारतीयों को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उत्तर भारतीय नियम तोड़ने में अव्वल हैं और ऐसा करके उन्हें गर्व महसूस होता है. उन्होंने बताया था कि यह बयान दिल्ली के एक उपराज्यपाल ने दिया था और वह इससे सहमत हैं. रिजिजू का ये बयान आने के बाद उनका विरोध शुरू हो गया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके इस बयान के बाद ट्वीट करके कहा था, 'रिजिजू जी, देश को उत्तर-दक्षिण और हिंदू-मुस्लिम में मत बांटिए. सभी भारतीय अच्छे हैं. देश की राजनीति में सुधार की जरूरत है.'
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment