पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत नक्सल प्रभावित छह जिलों के कुल 32 विधानसभा क्षेत्रों में आज 55 प्रतिशत मतदान हुआ जो वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव के 52.03 प्रतिशत से करीब 3 प्रतिशत अधिक है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के नक्सल प्रभावित 6 जिलों कैमूर, रोहतास, अरवल, जहांनाबाद, औरंगाबाद और गया के कुल 32 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया और कुल 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के 52.03 प्रतिशत से करीब 3 प्रतिशत अधिक है.
उन्होंने बताया कि गत 12 अक्तूबर को संपन्न बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव की तरह आज संपन्न दूसरे चरण के चुनाव के दौरान पुरुष की तुलना में महिला की भागीदारी अधिक रही. आज जहां 57.50 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 52.50 रही.
नायक ने बताया कि कैमूर में सबसे अधिक 57.86 प्रतिशत तथा औरंगाबाद में सबसे कम 52.50 फीसदी रहा.
उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान हालांकि कोई बडी घटना नहीं घटी पर गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के मैगरा इलाके से सजग सीआरपीएफ जवानों ने 12 और 10 किलोग्राम के दो आईईडी बरामद किए जिसे निष्क्रिय कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित इन जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसके लिए अर्धसैनिक बलों के साथ राज्य पुलिस बल की कुल 993 कंपनियां तैनात किए जाने के साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी थी.
0 comments:
Post a Comment