मोतिहारी। बिहार के चौथे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इसी कड़ी में मोतिहारी विधान सभा के लखौरा में आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की चुनावी सभा थी। सभा मंच पर बैठे लालू चाय पी रहे थे तभी अचानक सीलिंग पंखा उनके के हाथ पर गिर गया। जिससे चाय पी रहे लालू के हाथ जल गए। गुस्साए लालू ने तो पहले साउंड संचालक पर जमकर भड़ास निकली फिर पुलिस पदाधिकारियों पर भी तीखे तेवर में कहा कि ये पुलिस की भी बड़ी लापरवाही है।
हालांकि इस घटना के बाद लालू ने अपने गले से मां दुर्गा का लॉकेट निकाला और लोगों को दिखाते हुए कहा कि जिसपर मां दुर्गा की कृपा हो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
0 comments:
Post a Comment