इंदौर. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नॉट आउट 92 रन) की जोरदार बैटिंग के बाद अक्षर पटेल (39/3), भुवनेश्वर कुमार (41/3) की घातक बॉलिंग और विराट कोहली की जबरदस्त फील्डिंग की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 22 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 247 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 43.4 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 225 रन ही बना सकी। भारत ने इस तरह इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अपने नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रखा। यहां भारत की चौथी जीत है। धोनी को उनकी शानदार पारी और विकेट के पीछे चार शिकार करने के मैच विजयी प्रदर्शन की बदौलत ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल के अलावा हरभजन सिंह ने दो विकेट झटके। उमेश यादव और मोहित शर्मा के नाम एक-एक विकेट रहा। अब सीरीज का तीसरा मैच 18 अक्टूबर को राजकोट में खेला जाएगा।
> भारत ने बनाए 50 ओवर्स में 9 विकेट पर 247 रन
इससे पहले डेथ ओवर्स में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (92*) की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 248 रनों का टारगेट दिया है। एक समय 124 रन पर छह विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया 200 रन तक भी नहीं पहुंचती दिख रही थी। लेकिन धोनी-भुवनेश्वर के बीच 7वें विकेट के लिए 41 और धोनी-भज्जी के बीच 8वें विकेट के लिए हुई 56 रन की बेजोड़ पार्टनरशिप के दम पर भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 247 रन का स्कोर खड़ा किया। धोनी ने अंतिम बॉल पर सिक्स लगाया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (86 बॉल, 7 चौके, 4 सिक्स, नॉट आउट 92 रन) बेस्ट स्कोरर रहे, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 51 रन की पारी खेली। मेहमान टीम के लिए डेल स्टेन ने 3, मोर्ने मोर्कल और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट रबाडा के खाते में गया।
रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। इंडिया को पहला झटका सिर्फ 3 रन के टीम स्कोर पर लगा। ओपनर रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रबाडा ने बोल्ड किया। टीम इंडिया हाफ सेन्चुरी ही पूरी कर सकी थी कि एल्बी मोर्कल ने शिखर धवन (23) को डुमिनी के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दे दिया। शिखर ने 34 बॉल्स में 4 चौके लगाए।
विराट कोहली हुए रन आउट
डेल स्टेन द्वारा फेंके गए 18वें ओवर की अंतिम बॉल को रहाणे ने हवा में खेला, लेकिन बेहरदीन ने कैच छोड़ दिया। पहला रन तेजी से दौड़ने के बाद विराट दूसरे रन के लिए भी दौड़ गए, जबकि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रहाणे उन्हें रोकते रहे और खुद भी नहीं दौड़े। ऐसे में विकेटकीपर एंड पर बेहरदीन ने थ्रो करके विराट को रन आउट कर दिया। विराट 18 बॉल में 12 रन बना सके। रहाणे 51 रन बनाकर इमरान ताहिर की बॉल पर बोल्ड हुए। इसके तुरंत बाद सुरेश रैना बिना खाता खोले मोर्कल की बॉल पर डि कॉक के हाथों कैच आउट हुए।
7 ओवर में जोड़े 56 रन
बैटिंग में प्रमोट करके भेजे गए भुवनेश्वर कुमार और धोनी के बीच 7वें विकेट के लिए 41 रन की पार्टनरशिप हुई। ये जोड़ी तब टूटी, जब इमरान ताहिर ने भुवनेश्वर को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 32 बॉल में एक चौका लगाकर 14 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार के आउट होने के बाद आए हरभजन सिंह ने धोनी के साथ 7 ओवर में 56 रन की पार्टनरशिप की। इसमें धोनी के 32 और भज्जी के 22 रन शामिल थे। हरभजन सिंह डेल स्टेन की बॉल पर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 22 बॉल पर दो चौके और एक सिक्स की मदद से 22 रन बनाए। इसके बाद उमेश यादव एक चौका लगाकर डेल स्टेन की ही बॉल पर आउट हुए।
सेन्चुरी से चूके धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने नॉट आउट 92 रन की पारी खेलकर न केवल अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया, बल्कि हेलिकॉप्टर शॉट लगाकर ये भी जता दिया कि उनके अब भी क्रिकेट बाकी है। हालांकि 86 बॉल की पारी में 7 चौके और 4 सिक्स लगाने वाले धोनी सेन्चुरी से महज 8 रन दूर रह गए। दूसरे छोर पर मोहित शर्मा बिना खाता खोले नॉट आउट लौटे।
0 comments:
Post a Comment